Sunday, October 11, 2009

बात राखी त्यौहार से शुरू करता हूँ। पर्व का मौका था। हिंदू रीती रिवाज में मिठाई का खास स्थान होता है। और मौका भाई बहन के प्यार का हो तो कहना ही क्या? हर घर में मिठाई की जरुरत होती है। प्यार के इस पर्व पर कारोबारियो कीभी नज़र होती है। इसमे कोई बुरे नही है। लेकिन मिठाई के नाम पर deter

Saturday, October 10, 2009

सच का कारोबार मैंने नाम क्यो दिया है, इसका अंदाजा आपको भी लग गया होगा। पत्रकारिता में आया था, तब ये नही पता था की सच का कारोबार भी होता होगा। हमने तो यही सोचा था की लोग सच छुपाते है। जो सच छुपाते है वे समाज में अच्छे लोग नही होते है। जो सच को सामने लाते है, समाज में उसे इज्जत और मन मिलता है। आप समझ सकते है, मेरी सोच किताबो की आदर्श पंकितियो से बनी हुई है... किताब की बातें और जिन्दगी की पाठ में फर्क होता है। बहुत से लोग ये बात जानते है लेकिन कैसे कह पाए ये समस्या होती है। खैर, आज लगता है किमीडिया और लोग इतने जागरूक हो गए है कि अन्याय और शोषण कि जगह नही बची है। पर आज भी वैसी ही स्थिति है। शहर में रहकर और अधिकारी, जन प्रतिनिधि के साथ बैठकर इस बात का अहसास ही नही होता है कि शोषण और बेबसी किस कदर गहरी है। ऐसी ही कुछ घटनाओ को बताना चाहता हूँ । कोशिश होगी की इन दबी बातो पर कुछ चर्चा हो। उसके कुछ मायने निकले॥